Azadi Amrit Mahotsav: लखनऊ में आजादी के शहीदों को किया गया नमन, मेगा ड्रोन शो को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखिए ये खास तस्वीरें
Drone show in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव पर एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया है. बता दें कि ये मेगा ड्रोन शो लखनऊ की रेसीडेंसी में आयोजित किया गया था. वहीं इस शो में आजादी से जुड़े नायकों और आजादी में यूपी के दिए योगदान को ड्रोन शो के जरिए लोगों के सामने रखा गया. इस खास अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.
वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि, आजादी के 75 वर्ष पर हम सबको साक्षी बनने का मौका मिला ये हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.
वहीं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम बताते हैं कि अब तक देश में 250 ड्रोन तक का शो हो चुका है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब 500 ड्रोन का यूज एक साथ किया गया है.
बता दें कि इस ड्रोन शो में लेजर लाइट के जरिए प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा दिखाई गई थी. इसके लिए एक साथ 500 ड्रोनों से म्यूजिक, लेजर लाइट और रंग-बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया गया.
वहीं जब लोगों ने अन वीरों की गाथा देखी तो सारा ग्राउंड देशभक्ति के गानो और भारत माता की जय जैसे नारों से गूंज उठा.
बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में रूस के 500 ड्रोन के समंवय को दर्शकों ने खासा पसंद किया.