✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

रामलला के दरबार पहुंचे राज्यपाल आरिफ खान, नवाया शीश, सामने आईं स्पेशल तस्वीरें

ऋषि गुप्ता   |  08 May 2024 05:16 PM (IST)
1

शाहबानो प्रकरण में कांग्रेस सरकार से मतभेद के बाद देश की राजनीति में नए किरदार में दिखाई दिए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने बहराइच से अपने रिश्ते और अयोध्या का पड़ोसी होने का जिक्र किया. इसी के साथ उन्होंने अयोध्या को लेकर भी उन्होंने खुलकर अपना भाव प्रकट किया.

2

कहा कि अयोध्या को लेकर जो भाव उनके मन में पहले था वह आज भी है और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले भी वह अयोध्या आए थे और अब वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद दर्शन करने आए. इस दौरान राज्यपाल ने राम लला के समक्ष शीश नवाए.

3

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के राजनीतिक जीवन में नया मोड़ तब आया था जब उन्होंने कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहते हुए इस्तीफा दे दिया था इसके पीछे शाहबानो प्रकरण में अपनी ही तत्कालीन कांग्रेस सरकार से उनका मतभेद था. हालांकि आरिफ मोहम्मद खान का रिश्ता अपने चुनाव क्षेत्र बहराइच से लगातार बना रहा और समय-समय पर उन्होंने इसका जिक्र भी किया.

4

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने दो खास बातें कही पहले यह कि मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं और दूसरा यह कि हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं आज केवल भगवान राम लला का दर्शन करने आया हूं.

5

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैं जनवरी में दो बार आ चुका हूं. अयोध्या जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं. मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है. 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं आज केवल भगवान राम लला का दर्शन करने आया हूं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • रामलला के दरबार पहुंचे राज्यपाल आरिफ खान, नवाया शीश, सामने आईं स्पेशल तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.