Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि पर कैंसर के मरीजों के लिए खास पहल, काशी विश्वनाथ धाम में हुई शुरूआत
आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो रहा है. इसी क्रम में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में भी आज से ही कैंसर उपचार संस्थानों में पौष्टिक आहार रूपी भोजन का वितरण शुरू कर दिया गया.
दरअसल इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में निर्णय लिया गया था कि वाराणसी के ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मरीजों के लिए पौष्टिक आहार का नियमित वितरण किया जाएगा.
इस पहल की आज से शुरुआत के बाद कैंसर उपचार संस्थान में प्रतिदिन पौष्टिक आहार काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से पहुंचाया जाएगा.
जिससे मरीजों को शुद्ध खाना मिल सके. इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आने वाले समय में अन्य चिकित्सक संस्थानों में भी यहां के प्रसाद रूपी भोजन को वितरण करने की योजना बनाई गई है.
लोक कल्याण के उद्देश्य से इस कार्य को आज से प्रारंभ कर दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी खीर का भी वितरण हुआ.
साथ ही मंदिर परिसर में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी और धूप से निजात दिलाने के लिए ग्लूकोज़ पानी का भी वितरण किया जा रहा है.