PM Modi के वाराणसी आगमन से पहले उनके रंग में दिखे काशीवासी, खादी मेले में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता की बढ़ी डिमांड, देखें तस्वीरें
देश के प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं पीएम आगमन को लेकर काशी उत्साहित है हर कोई मोदी रंग में रंगा है पीएम काशी में सभा करने वाले हैं तो हर कोई मोदी जैकेट और मोदी कुर्ते को लेकर आकर्षण दिखा रहा है. नीचे की स्लाइड पर डालें एक नजर.
वाराणसी के खादी मेले में इन दिनों मोदी परिधानों की धूम है मोदी जैकेट, मोदी कुर्ता और मोदी गमछा इन दिनों सबकी पहली पसंद बना हुआ है.
खादी मेले में आया हर कोई बस इसकी ही डिमांड करता नजर आ रहा है.
देश के प्रधानमंत्री ने खादी अपनाओ का नारा दिया और 25 अक्टूबर को पीएम की जनसभा है पीएम की जनसभा को लेकर काशी में उत्साह है. काशीवासी तैयारी में जुटे हैं कि पीएम की जनसभा का परिधान भी पीएम के रंग में रंगे लिहाजा खरीदारी चरम पर है.
इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
दीपावली से पहले पीएम का आगमन काशी को उत्साहित कर रहा है. लोग पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पीएम के रंग में रंगकर हर कोई मोदी मोदी कह रहा है मोदी जैकेट और मोदी कुर्ते की बड़ी खेंप इस मेले में उतरी है जो लोगों को खूब भा रही है.