In Pic: भगवान विश्वनाथ के दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, बाबा काशी विश्वनाथ का हुआ विशेष श्रृंगार - देखिए तस्वीरे
सावन के दूसरे सोमवार के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में मानो भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
आम दर्शनार्थी के साथ साथ बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भी बाबा के दरबार में पहुंचे. श्रद्धालुओं के हाथ में भगवान विश्वनाथ को चढ़ाए जाने वाला जल, दूध, धतूरा, भोग और अन्य पूजन सामग्री भी देखी गई.
मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे सोमवार के बाद से मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है.
सावन के दूसरे सोमवार के दिन मंदिर के गर्भगृह में मुख्य अर्चक द्वारा भगवान विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया.
इस दिन तकरीबन 3 लाख शिव भक्त भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे.
इस अवसर पर काशी के मंडलायुक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तरफ से मंदिर में आए हुए दर्शनार्थियों का स्वागत किया गया.
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई.