✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

In Pics: सवान में श्रक्तों का दिखा उत्साह, गंगाजल लेने के लिए उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, देखें- हरिद्वार, प्रयागराज की तस्वीरें

ABP Live   |  06 Jul 2023 10:01 AM (IST)
1

सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माना जाता है. इस बार सावन दो महीने तक चलेगा. इस बार सावन के महीने में आठ सोमवार पड़ रहे हैं.

2

सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है और इसका समापन 31 अगस्त को हो जाएगा.

3

सावन का महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा होती है. हर सोमवार को शिवभक्त व्रत रखते हैं और जल चढ़ाते हैं. हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगाजल लेने पहुंचे कांवड़ियों की भीड़ दिखाई दी.

4

भगवान शिव को खुश करने के लिए इसी महीने में कावड़ यात्रा भी की जाती है. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल लेकर आते हैं और भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं.

5

हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़ियों हर की पैड़ी पर गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हर की पैड़ी पर रंग-बिरंगी कांवड़ देखी जा सकती हैं.

6

कहते हैं कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत त्रेता युग में श्रवण कुमार ने की थी. उन्होंने अपने नेत्रहीन माता पिता को कांवड़ में बिठाकर गंगा में स्नान कराया था. तभी से इसकी शुरुआत हुई.

7

कांवड़ यात्रा सिर्फ पुरुष ही नहीं करते हैं बल्कि महिला कांवड़ियों को भी आप पैदल गंगाजल लाते हुए देख सकते हैं. महिलाएं भी कांवड़ यात्रा पर जाती हैं.

8

कांवड़ यात्रा के कई नियम भी होते हैं. कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी होती है. इस दौरान वो सिर्फ सात्विक भोजन करते हैं. आराम करते समय कांवड़ का जमीन पर नहीं रखा जा सकता बल्कि उसे पेड़ पर लटकाया जाता है.

9

कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त एक से बढ़कर एक कांवड़ को सजाते हैं. कई बार लोग इनकी कांवड़ देखने के लिए भी सड़कों पर पहुंचते हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • In Pics: सवान में श्रक्तों का दिखा उत्साह, गंगाजल लेने के लिए उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, देखें- हरिद्वार, प्रयागराज की तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.