In Pics: ठंड से बचाने के लिए पुजारियों ने माता लक्ष्मी को पहनाएं गर्म कपड़े, देखिए ये खास तस्वीरें
Kanpur News: देश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. जिसके चलते सभी लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते और गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कानपुर के एक मंदिर में पुजारियों ने माता लक्ष्मी को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए है.देखिए तस्वीरें.....
वहीं देश में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड का असर अब मंदिरों में भी नजर आने लगा है. कानपुर के एक मंदिर में माता लक्ष्मी को ठंड से बचाने के लिए पुजारियों ने उन्हें गर्म कपड़े पहना दिए हैं.
यहां लोगों की मानें तो सर्दी लगने पर जैसे इंसान गर्म कपड़े पहनता है, वैसे ही देवी-देवताओं को भी ठंड लग रही होगी तो उन्हें भी गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं.
वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया, ठंड लगातार बढ़ रही है. तो हमने माता लक्ष्मी को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़ें पहनाएं हैं.
पुजारियों ने यहां एक हीटर भी लगाया है जिससे माता को सर्दी का एहसास ना हो पाए और ठंड से बची रहें.