कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया घोष दिवस, गंगा घाट पर दिखा ऐसा नजारा
महाशिवरात्रि पर कानपुर के प्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर के गंगा किनारे घाट पर एक अनोखा और मनोरम दृश्य भी दिखाई दिया.
26 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने घोष दिवस भी मनाया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बांसुरी, ढोल, मंजीरे और तमाम वाद्य यंत्रों को बजाते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचे.
संघ में शामिल सैकड़ो की संख्या में बच्चे और बुजुर्गों ने अलग-अलग वाद्य यंत्रों के माध्यम से महाशिवरात्रि के पर्व को और भी पवन और सुरमय बनाया.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जाम हो गई. भोलेनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं के लिए ये वाद्य घोष अद्भुत था.
आरएसएस के लोगों ने इस बार शिव मंदिर में पहुंचकर घोष दिवस को मनाया.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला प्रमुख दिलीप सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अखिल भारतीय घोष दिवस है.
हर किसी के हांथ में कोई न कोई वाद मौजूद रहा, हम सभी वाद्य यंत्रों को बजाते हुए घोष दिवस मनाया.'
संघ सदस्यों ने अलग-अलग वाद्य यंत्रों को बजाकर मंदिर में महाशिवरात्रि को यादगार बना दिया.