बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का आलीशान इमारत ढहा, लगे 8-10 बुलडोजर, कल भी जारी रहेगा एक्शन
बलरामपुर जिले के उतरौला मधपुर में बनी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के करीबी नीतू रोहरा उर्फ नशरीन की संपत्ति पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई की गई.
सरकारी जमीन पर बनी आलीशान इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है.
राजस्व टीम की निशानदेही पर बिल्डिंग का 75% हिस्सा ढहा दिया गया है जबकि 25% प्रतिशत हिस्सा अभी बचा है जिस पर कल बृहस्पतिवार को प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई कर अवैध कब्जे को ढहा दिया जाएगा.
इस कार्रवाई में 8 से 10 बुलडोजर की मदद ली जा रही है. बलरामपुर एसपी विकास कुमार का कहना है कि अवैध कब्जा हटाने की जो कार्रवाई चल रही है वह जब तक नहीं पूरी होती है तब तक कार्रवाई चलती रहेगी.
साथ ही पूरे मामले में जो भी लोग दोषी हैं सब के खिलाफ जांच की जा रही है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल का कहना है कि अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही और कल पुनः यह कार्रवाई जारी रहेगी साथ ही जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके सबके खिलाफ जांच चल रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.(सुशील मिश्रा का इनपुट)