IRCTC Package 2022: आगरावासियों के लिए सुनहरा मौका, IRCTC लाया लद्दाख के लिए ये शानदार टूर पैकेज
Agra to Ladakh Tour Package: भारतीय रेलवे (Indian Railway) वक्त-वक्त पर अपने यात्रियों के लिए स्पेशल पैकेज निकालता रहता है. वहीं अब आगरावासियों के लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत वो आगरा से लद्दाख की सैर कर पाएंगे. चलिए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल.....
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा. जो 21 सितंबर और 28 सितंबर को आगरा से दिल्ली होते हुए लद्दाख जाएगा.
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा. जो 21 सितंबर और 28 सितंबर को आगरा से दिल्ली होते हुए लद्दाख जाएगा.
बता दें कि पैकेज के तहत आपको आगरा से नई दिल्ली सड़क मार्ग और फिर नई दिल्ली से लेह जाने/आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा लेह के साथ जब आप दिल्ली पहुंचेंगे तो वहां आपके लिए एक रात के होटल और खाने की व्यस्था भी होगी.
इस यात्रा के दौरान आपको लेह में स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.
वहीं बात करें किराए की तो इस पैकेज का मूल्य रू.49,500 रुपए है. दो व्यक्तियों के लिए 44,500 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के लिए 43,900 रुपए होगा.