IPL में भोजपुरी में कमेंट्री करते नजर आए बीजेपी सांसद रवि किशन, अपने इस अंदाज से जीता दिल
ABP Live | 01 Apr 2023 09:41 AM (IST)
1
आईपीएल 2023 के सीजन की शुरूआत शुक्रवार को हुई. इस दौरान गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को भी देखा गया.
2
बीजेपी सांसद रवि किशन आईएपीएल में भोजपुरी में कमेंट्री करने पहुंचे थे. इसकी तस्वीरें उन्होंने ही शेयर की थी.
3
तस्वीरें शेयर करते हुए सांसद ने लिखा, क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है, उसका आनन्द इस बार दुगुना होने वाला हैं.
4
उन्होंने आगे लिखा, हम आप लोगन के खातिर पुरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के.