✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Independence Day 2024: आजादी के जश्न में डूबा आगरा, स्मारक और इमारतें हुईं तिरंगे से रोशन, देखें तस्वीरें

लक्ष्मीकांत शर्मा, आगरा   |  14 Aug 2024 08:13 PM (IST)
1

Independence Day 2024 Special: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा शहर की इमारतों को तिरंगा रोशनी से सजाया गया है. संरक्षित स्मारक, सरकारी बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन, नगर निगम आदि इमारतों पर देश आन बान शान तिरंगा का रंग नजर आ रहा है.

2

15 अगस्त सन 1947 को देश आजाद हुआ और अब देशवासी आजादी के 78वां साल मना रहे हैं. देश को आजादी के उत्सव में सभी भारतवासी अपने अपने तरीके पूर्व में सहभागिता निभा रहे और चारों को तिरंगा ध्वज का रंग नजर आ रहा है.

3

देश के महापर्व के अवसर पर इमारतें भी आजादी के उत्सव की गवाही दे रही है. ताजनगरी की इमारतें जगमग नजर आ रही है और इमारतों को जगमग उस रोशनी से किया गया है, जिन तीन रंगों के सामने हर भारतीय सिर झुकता है और गर्व होता है, वो तीन रंग है हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के रंग.

4

आगरा में संरक्षित स्मारकों को सजाया गया है जिसमे सिकंदरा स्मारक, आगरा किला स्मारक, एएसआई का ऑफिस, नगर निगम आदि ऑफिस को सजाया गया है. रात के वक्त में तिरंगा रंग में सजी हुई इमारत बेहद ही सुंदर नजर आ रही है. 

5

सरकारी इमारतों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी अपने प्रतिष्ठान और घरों को तिरंगा रोशनी से सजाया है, जो कहता है कि यह अवसर से देश के महापर्व का.

6

स्वतंत्रता दिवस का उत्सव चारों ओर नजर आ रहा है, जहां देखों वहां तिरंगा नजर आ रहा है. कहीं तिरंगा यात्रा तो कहीं तिरंगा उत्सव मनाया जा रहा है. क्योंकि ये आजादी हमें बहुत बलिदान के बाद मिली तो इससे बड़ा पर्व क्या होगा.

7

हर भारतीय के लिए ये आजादी का उत्सव है और सभी इस उत्सव के रंग में रंगे नजर आ रहा है. रात के अंधेरे में इमारत तिरंगा रंग में जगमग नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है जैसे चारों ओर केवल तिरंगा ही तिरंगा हो. 

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Independence Day 2024: आजादी के जश्न में डूबा आगरा, स्मारक और इमारतें हुईं तिरंगे से रोशन, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.