काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया महारुद्राभिषेक, देखें तस्वीरें
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया.
मंदिर परिसर के नीलकंठ भवन स्थित कार्यालय के पास झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया.
साथ ही भगवान विश्वनाथ से भारत के कल्याण और निरंतर उन्नति के लिए प्रार्थना की गई.
इसके अलावा मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, अर्चक व मंदिर परिसर के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सामूहिक रूप में महा रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया.
वहीं भगवान काशी विश्वनाथ के गर्भगृह से भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूबसूरत झांकी सामने आई, जब भगवान काशी विश्वनाथ का तिरंगे पर आधारित वस्त्र और पुष्प के साथ विशेष श्रृंगार भी किया गया.
मंदिर परिसर के गर्भगृह में अर्चकों की तरफ से देश के विकास और कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की गई.