Lathmar Holi 2022: मथुरा के रावल में ऐसे खेली गई लट्ठमार होली, प्रेम और भक्ति में डूबे नजर आए लोग, देखें तस्वीरें
ABP Live | 14 Mar 2022 12:56 PM (IST)
1
Rawal Lathmar Holi 2022: मथुरा में खेली जाने वाली लट्ठमार होली (Lathmar Holi) दुनियाभर में काफी फेमस है. कहा जाता है कि इस होली में राधा और भगवान कृष्ण के प्रेम का रस होता है. इस होली को खेलने और देखने के लिए देश-विदेश से भक्त मथुरा पहुंचते हैं. मथुरा के रावल गांव में भी लट्ठमार होली खेली गई.देखिए उसकी कुछ खास तस्वीरें....
2
ये तस्वीरें मथुरा के रावल गांव की है. जहां पर लोग लट्ठमार होली का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
3
इस होली में प्रेम, भक्ति, उत्सव और उल्लास की छटा बिखेरी हुई नजर आ रही है.
4
लट्ठमार होली पर सब एक-दूसरे को रंग लगाते हुए और लाठी से होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
5
होली के त्योहार का हमारे देश में बड़ा महत्व है. इस दिन सभी लोग सारे गिले-शिकवे भूलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.