✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Holi 2022: हार भुला होली पर एकजुट हुआ मुलायम सिंह का कुनबा, अखिलेश यादव ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

ABP Live   |  18 Mar 2022 12:24 PM (IST)
1

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की हार को भुलाते हुए समाजवादी पार्टी ने सैफई में होली पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर इस होली कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम सदस्य एक साथ दिखाई दिए.

2

समाजवादी पार्टी के इस होली आयोजन में होली खेलने के लिए फूलों का इंतजाम किया गया था. हालांकि बाद में कार्यकर्ता गुलाल से खोली खेलते दिखे और वरिष्ठ नेताओं को गुलाल का टीका लगाया गया.

3

हमेशा से अलग इस बार फूलों की होली मुलायम सिंह के आवास पर नहीं हुई. इसके लिए रणवीर सिंह स्मृति महोत्सव पंडाल को चुना गया. यहां बड़ा सा मंच तैयार किया गया था.

4

इस मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के बाकी बड़े नेता भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिखे. यूपी चुनाव की हार के बाद होली के बहाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की गई.

5

अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल सिंह, रामगोपाल यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 111 सीटें हासिल की हैं.

6

इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके बावजूद अपने प्रिय नेता को देखने के लिए लोग पास लगे पोल पर चढ़ गए और तस्वीरे लेने लग गए.

7

गुलाब की पत्तियों के साथ बड़े स्तर पर होली खेली गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब सैफई में समाजवादी पार्टी ने इतने बड़े स्तर पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया.

8

चुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में नहीं रहे हैं उसके बावजूद भी होली के त्यौहार पर कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश में कोई कमी न रहे इसलिए इस बार बड़े भव्य तरह से होली का आयोजन किया गया है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Holi 2022: हार भुला होली पर एकजुट हुआ मुलायम सिंह का कुनबा, अखिलेश यादव ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.