New Parliament Building: नए संसद भवन में BJP सांसद हेमा मालिनी का दिखा खास अंदाज, शेयर की ये शानदार तस्वीरें
New Parliament Innaugration: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी रविवार को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं थी. इस दौरान नई संसद में उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिला. हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई संसद की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
हेमामालिनी ने जो तस्वीरें शेयर की है वो अब तक सोशल मीडिया पर भी सामने नहीं आईं थी, इन तस्वीरों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं.
एक तस्वीर में हेमामालिनी लोकसभा में बैठे हुए दिखाई दे रही हैं. उनके साथ कुछ और महिला सांसद भी हैं.
ये तस्वीर संसद भवन के अंदर की ही है. इस तस्वीर हेमा मालिनी के पीछे दीवार पर उकेरी गई कलाकृतियां दिखाई दे रही हैं. जो समुद्र मंथन की कहानी को बयां करती है.
संसद की इन नई तस्वीरों में भारती संस्कृति और रीति रिवाजों की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई देती है. दीवारों पर लगाई गईं कलाकृतियां किसी का भी मन मोह लेंगी.
नए संसद भवन की इस दीवार में उनके पीछे मधुबनी पेंटिंग से की गई सजावट देखी जा सकती है, जिससे देखकर कहा जा सकती है कि यहां पर भारत के हर कोने को पहचान देने की कोशिश की गई है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमामालिनी ने लिखा, ''सुंदर नए संसद भवन के उद्घाटन पर, जो एक बहादुर नई दुनिया में भारत के कदमों को प्रदर्शित करेगा और हमें सभी उन्नत राष्ट्रों के बीच जगह का गौरव प्रदान करेगा.'
हेमा मालिनी ने कहा कि संसद की दीवारों में उकेरी गई इन कलाकृतियों से हमारे देश की एतिहासिक धरोहर झलकती है.