Guru Poornima 2022: गुरू पुर्णिमा पर वाराणसी में भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, संत कीनाराम स्थली पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड, देखें तस्वीरें
Guru Poornima 2022: आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी शहर में आज भक्तों का हुजूम देखने को मिला. यहां भक्तो ने गंगा स्नान किया और अपने गुरु के चरणों मे शीश नवाया. देखिए ये तस्वीरें....
गुरु पर्व पर वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली. जहां भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.
इसके अलावा वाराणसी में संत कीनाराम स्थली पर भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. भक्तो ने क्रींकुण्ड में स्नान कर गुरु के दर्शन किए.
गुरु पर्व पर वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली. जहां भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.
अब क्रींकुण्ड के महत्व को भी जान लीजिए – ये संत की स्थली काशी की गुरु परम्परा को दर्शाती है. कहा जाता है कि यहां के कुंड का जुड़ाव सीधे गंगा से है और यहां स्नान से कष्ट दूर होते हैं.
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी गुरु पर्व पर भक्तों की समस्या जानने निकले और समस्याओं का निदान किया.
वहीं भक्तों ने इस दौरान जयकारा भी लगाया. फिलहाल गुरू के दर्शन जारी है और सभी गुरु दर्शन कर खुद को कृतार्थ कर रहे हैं