Guru Gobind Singh Jayanti 2024: प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- दिव्य महापुरुष थे गुरु गोबिंद सिंह
देश भर में 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई. गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां दीं. लखनऊ के डीएवी कॉलेज में प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में शिरकत कर सभा को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह दिव्य महापुरुष थे. उन्होंने कहा कि खालसा पंथ मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोबिंद सिंह को नमन करते हुए कहा कि सिख रिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा कार्य के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है कि कई पीढ़ियां देश और धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दें.
सिख धर्म में गुरु गोबिंद सिंह का अहम योगदान माना जाता है. प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया.