✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

ईद-उल-फित्र की धूम, गोरखपुर में लोगों ने दुआ के साथ अदा की नमाज, गले मिलकर दी मुबारकबाद

नीरज श्रीवास्‍तव   |  31 Mar 2025 01:33 PM (IST)
1

शहर की सभी ईदगाहों और तमाम मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों का हुजूम उमड़ पड़ा. तय समय से पहले ईदगाह और मस्जिदें भर गईं. लोगों ने अन्य खाली जगहों पर जानमाज और चादर वगैरा बिछाई.

2

कमेटियों द्वारा भी नमाज पढ़ने के लिए खास इंतजाम किया गया था. बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरों पर खुशियों की चमक देखने लायक थी. नमाज के समय तक ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों की कतारें लग गईं.

3

गोरखपुर में सुबह 7:00 से 10:30 बजे तक तय समय पर ईद-उल-फित्र की नमाज सभी ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई. बैतुल मुकद्दस की आजादी, फिलिस्तीन में अमन शांति और जुल्म से निजात की दुआ मांगी गई.

4

छोटे से लेकर बड़ों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देनी शुरु की. गले मिले, हाथ मिलाया और ईद मुबारक कहा. इसी के साथ ईदी भी बंटनी शुरू हुई. किसी को ईदी में पैसे मिले तो किसी को तोहफे.

5

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि ईद भाईचारगी का त्योहार है. इसे सबके साथ मनाएं. गरीबों का भी ख्याल रखें, उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करें.

6

मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर के इमाम मौलाना फिरोज अहमद निजामी ने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह फरमाता है ऐ मेरे बंदों! मांगों! क्या मांगते हो? मेरी इज्जत व जलाल की कसम!

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • ईद-उल-फित्र की धूम, गोरखपुर में लोगों ने दुआ के साथ अदा की नमाज, गले मिलकर दी मुबारकबाद
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.