✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Places To Visit In May : Rishikesh से Varanasi तक, मई में बिताएं इन खूबसूरत शहरों में छुट्टियां

ABP Live   |  05 May 2022 03:18 PM (IST)
1

मई का महीना चल रहा है और देश के मैदानी इलाकों में तापमान हर दिन 45 के पार ही दिख रहा है. तपती गर्मी से हाल फिलहाल में तो राहत मिलती दिख ही नहीं रही है. हालांकि यही मौसम है जब ज्यादातर लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं और गर्मियों से निजात के साथ ही हॉलीडे का भी मजा लेते हैं. आज हम आपको बताएंगे भारत के कुछ चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जो ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि आपके बजट पर भी बोझ नहीं डालेंगे.

2

बिनसर, उत्तराखंड - देवभूमि उत्तराखंड की हर जगह खूबसूरत है लेकिन बिनसर का ना सिर्फ अलग अंदाज है बल्कि ये जगह काफी सुकूनभरी भी है. बिनसर कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा एक छोटा सा गांव है. यहां वाइल्ड लाइफ सफारी की सैर आपके पूरे विजिट को खास बना देगी.

3

कसोल, हिमाचल प्रदेश - नेचर लवर्स के लिए कसोल ना सिर्फ किसी स्वर्ग से कम है बल्कि यहां के ट्रेकिंग ट्रेल्स दुनियाभर के टूरिस्ट्स को आकर्षित करते हैं. मार्च से जून के बीच घूमने के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है.

4

ऋषिकेश, उत्तराखंड - हरिद्वार से कुछ ही दूर मौजूद ऋषिकेश खूबसूरत व्यू प्वॉइंट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स लवर्स के लिए फेमस है. यहां आप काफी कम खर्चे में एक बेहतरीन ट्रिप एंज्वॉय कर सकते हैं.

5

उदयपुर, राजस्थान - झीलों का शहर कहे जाना वाला उदयपुर ना सिर्फ अपने ऐतिहासिक धरोहरों के लिए टूरिस्ट्स का पसंदीदा है बल्कि शाम के वक्त झील किनारे बिताया गया वक्त आपको जिंदगीभर याद रहेगा.

6

वाराणसी, उत्तर प्रदेश - देश की धार्मिक राजधानी कहा जाने वाला वाराणसी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के घाट, मंदिर और गंगा मैया की शीतलता आपकी ट्रिप को ना सिर्फ खास बना देगी बल्कि काफी कम बजट में आप एक यादगार वक्त बिता सकेंगे.

7

लैंसडाउन, उत्तराखंड - उत्तराखंड का ये खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. मई-जून में यहां की ट्रिप सबसे खास रहती है. काफी कम खर्चे में आप यहां की खूबसूरत लोकेशन्स का आनंद उठा सकते हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Places To Visit In May : Rishikesh से Varanasi तक, मई में बिताएं इन खूबसूरत शहरों में छुट्टियां
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.