Ishaqzaade से लेकर Youngistaan तक, नवाबों के शहर लखनऊ में हो चुकी है इन हिट फिल्मों की शूटिंग, देखें पूरी लिस्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ का फिल्मों से गहरा नाता है. यहां बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, कई हिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस रेखा स्टारर फिल्म 'उमराव जान' और सनी देओल स्टारर फिल्म 'ग़दर' भी शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट.
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' सुपरहिट हुई थी. रेखा और फारूख शेख स्टारर फिल्म का फेमस गाना 'दिल चीज क्या है' लखनऊ के ही स्पॉट पर शूट हुआ था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असरदार साबित हुई थी.
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'ग़दर- एक प्रेम कथा' को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म का फेमस हैंडपंप सीन लखनऊ के इमामबाढ़़ा के बाहर शूट किया गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की शूटिंग लखनऊ के हजरतगंज और चौक वाले एरिया में हुई थी.
फिल्म दावत-ए -इश्क के कुछ सीन्स लखनऊ में शूट किये गए थे. फिल्म के डायरेक्टर हबीब फैजल ने इस फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग नवाबों के शहर में की है.
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'इश्कजादे' के ज्यादातर सीन्स लखनऊ में शूट किए गए हैं. फिल्म का एक गाना 'मैं परेशान' भी इसी शहर में शूट किया गया है.
कृति सेनन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बरेली की बर्फी' का ज्यादातर हिस्सा लखनऊ में शूट हुआ था.
राजकुमार राव के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक 'शादी में जरूर आना' का लास्ट सीन यानी कि सत्तु और आरती की शादी वाला सीन बलरामपुर गार्डन में शूट हुआ था. ये गार्डन अशोक मार्ग, हजरतगंज में पड़ता है.
जैकी भगनानी और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म 'यंगिस्तान' का फेमस गाना 'सुनो ना संगमरमर' लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में शूट किया गया था. इसके अलावा, कुछ सीन्स इमामबाढ़ा में भी शूट किए गए थे.
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'जॉनी एलएलबी 2' के कुछ सीन्स लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शूट किए गए थे.