In Pics: आगरा से लखनऊ तक बकरीद की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई ईद-उल-अजहा की नमाज, देखें तस्वीरें
आगरा के ताजमहल में भी आज सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ताजमहल पहुंचे और नमाज पढ़ी.
ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के जज्बे के साथ हजारों लोगों ने ताजमहल में अल्लाह के आगे सिर झुकाकर सजदा किया.
लखनऊ से भी ईद की नमाज की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. लखनऊ की मस्जिद में भी सुबह बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए हैं.
सीएम योगी के निर्देश पर ईद के त्योहार को देखते हुए प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. बॉडी वार्न कैमरों के जरिए अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
ईद-उल-अजहा की नमाज के दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजरा आया. ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है.
सीएम योगी ने ईद को लेकर निर्देश जारी किए हैं कि राज्य में कही भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए. कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए.
देहरादून से भी ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. नमाज के बाद कुर्बानी की जाती है.