Bhojpuri Highest Paid Stars: दिनेश लाल यादव से लेकर Pawan Singh तक, एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं भोजपुरी स्टार्स, जानकर रह जाएंगे दंग
Bhojpuri Cinema:बॉलीवुड की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री भी अब पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुकी है. भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार अब देश के अलावा विदेश में भी काफी फेमस हो चुके हैं. यही वजह है कि आज वो हर फिल्म के लाखों रुपये चार्ज करते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको भोजपुरी के उन स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जो कम ही वक्त में इस इंडस्ट्री से करोड़ों रुपये की कमाई कर चुके हैं और बेहद लग्जरी लाइफ स्टाइल जी रहे हैं. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल हैं.....
बिग बॉस में नजर आ चुके खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर हैं. खेसारी भी एक फिल्म की 35-40 लाख रुपये फीस लेते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर रितेश पांडेय का नाम भी लिस्ट में शामिल है. बता दें कि फिल्मों के अलावा रितेश का हर गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है. फैन्स उन्हें बेशुमार प्यार देते हैं. रितेश एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख चार्ज करते हैं.
पवन सिंह भी भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम है. पवन फिल्मों के साथ म्यूजिक एल्बम से भी लाखों की कमाई करते हैं. बता दें कि पवन भी एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपये फीस लेते हैं.
सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी तगड़ी है. बता दें कि दिनेश लाल यादव आज अपनी हर फिल्म के लिए करीब 35 से 40 लाख की फीस लेते हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये 6 करोड़ के करीब है.
भोजपुरी के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले रवि किशन और सुपरस्टार मनोज तिवारी इन दिनों एक्टिंग से दूर है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मनोज कभी एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख फीस लेते थे और रवि की बात करें तो वो भी एक फिल्म के लिए 50 लाख के करीब फीस चार्ज करते थे.