Delhi Rains: संसद जाने के लिए अपने घर से दूसरों के सहारे निकले रामगोपाल, तस्वीरें वायरल
एबीपी स्टेट डेस्क | 28 Jun 2024 10:43 AM (IST)
1
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया.
2
राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया.
3
रामगोपाल यादव ने कहा, NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए.
4
सांसद ने कहा कि इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं. गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है.
5
उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा.
6
लगातार भारी बारिश के बाद लोधी एस्टेट इलाके में भयंकर जलभराव हुई. इलाका पूरी तरह जलमग्न है और वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है.