India Alliance Meeting: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में एक साथ नजर आए अखिलेश-राहुल, सामने आईं तस्वीरें
India Alliance Meeting Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है और एनडीए ने बहुमत पा लिया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका चर्चा भी हो रही है.
वहीं चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई और इस दौरान कई नेता मौजूद रहे.
यूपी से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा रामगोपाल यादव भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे.
इस बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ बैठते हुए नजर आए, इन दोनों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.
यूपी में अखिलेश-राहुल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने राज्य में 43 सीटों पर जीत दर्ज की है.
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि INDIA भारत की आवाज है और इस आवाज ने अपना निर्णय साफ-साफ सुना दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया है, और इस संकल्प को हम पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ाएंगे.