FIFA World Cup का फाइनल देखते हुए CM योगी और सीएम धामी की वायरल हुई ये तस्वीरें, देखें कैसा रहा रिएक्शन
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया. खेल का जादू भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़कर भी बोल था.
लेकिन इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रविवार को अपने आवास पर वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखते देखे गए. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
तस्वीरों में सीएम योगी आदित्यनाथ मैच का आनंद ले रहे थे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए 'फीफा वर्ल्ड कप' कैप्शन दिया था.
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया. हालांकि मैच का समय खत्म होने तक दोनों ही टीम 2-2 की बराबरी पर थीं.
इसके बाद मैच के नियम के अनुसार एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट हुए. इसमें भी दोनों टीमों के ओर से 1-1 गोल हुआ. जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा पुष्कर सिंह धामी भी परिवार के साथ मैच का आनंद लेते नजर आए. सीएम धामी अपने दोनों बेटों के साथ मैच देख रहे थे.