CM धामी पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, झिरना जोन में सफारी का लिया आनंद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह अपने दो दिन के रामनगर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. आज रविवार (6 जुलाई) की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना जोन में सफारी का आनंद लिया. मुख्यमंत्री धामी ने झिरना गेट पर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों से मुलाकात की और उनका उत्साह वर्धन भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार वनरक्षकों और टूरिज्म से जुड़े कर्मियों के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह के संसाधन और सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार देर शाम रामनगर पहुंचकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढीला जोन में बने रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया.
इसके साथ ही उन्होंने यहां पर जो वन्यजीवों का इलाज किया जा रहा है, उनको भी देखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोई भी कमी वन्य जीवों के इलाज में ना आने पाए. अगर किसी प्रकार की कोई कमी आती है, तो उसे सरकार को लिखित में भेजें. सरकार वह हर चीज यहां पर उपलब्ध कराएगी जिससे वन्यजीवों का संरक्षण हो सके.
मुख्यमंत्री धामी ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि सरकार का फोकस केवल विकास पर ही नहीं है, बल्कि वन्य जीवों के संरक्षण पर, जंगलों में संतुलन बनाए रखना सरकार की प्रतिबद्धता है.
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू सेंटर को अधिक सशक्त बनाया जाएगा ताकि घायल या बीमार वन्य जीवों का समय पर इलाज हो सके. वही सीएम धामी ने तराई पश्चिम में वन विभाग के फाटो सफारी की सफारी की.
मुख्यमंत्री धामी का वन्य जीव प्रेम किसी से छुपा नहीं है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण कर चुके हैं. इसके साथ ही वन्यजीवों के प्रति उनकी संवेदनाएं शुरू से ही हैं. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि किसी भी प्रकार से जानवरों के इलाज में कोई भी कमी ना पाए. इसके लिए सरकार हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेगी.