एक्सप्लोरर
CM धामी ने मनसा देवी मंदिर हादसे में घायल हुए लोगों का जाना हाल-चाल, अस्पताल में मिलने पहुंचे
Haridwar Mansa Devi Temple Stampede: सीएम धामी ने कहा मंदिर जाने वाले रास्ते में बहुत भीड़ थी और इसी दौरान बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची जिसके बाद यह हादसा हुआ.
घायलों का हाल-चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे सीएम धामी
1/7

उत्तराखंड में मनसादेवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ की घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
2/7

वहीं सीएम धामी ने एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
3/7

मंदिर के पैदल सीढ़ी मार्ग पर सुबह मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा करीब 29 अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती प्रत्येक घायल के पास जाकर उससे बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से हादसे के बारे में भी जानकारी ली.
4/7

इसके बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है. सीएम धामी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
5/7

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हरिद्वार से उनके गृह नगर तक भेजने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार द्वारा की जाएगी.
6/7

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर जाने वाले रास्ते में बहुत भीड़ थी और इसी दौरान बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची जिसके बाद यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
7/7

सीएम धामी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. धामी ने बताया कि प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए.
Published at : 27 Jul 2025 05:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























