चुनाव के बीच वाराणसी पहुंचे चिराग पासवान, मां गंगा की पूजा करते आए नजर, देखें तस्वीरें
देश और दुनिया के बड़े दिग्गजों का काशी के प्राचीन गंगा आरती स्थल पर पहुंचना लगातार जारी है.
इसी क्रम में 20 अप्रैल को लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान वाराणसी पहुंचे.
देर शाम के बाद वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती में चिराग पासवान शामिल हुए.
इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद दिखे. पुरे भक्तिमय माहौल में चिराग पासवान ने मां गंगा की आरती देखी, गंगा आरती देख वह काफी प्रसन्न दिखे.
इस दौरान उन्होंने विधि विधान से मां गंगा का पूजन भी किया. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में बिहार में चुनावी मैदान में है.
चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और LJP बिहार में कुल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
गंगा आरती स्थल पर गंगा सेवा निधि की तरफ से उनका सम्मान भी किया गया. वाराणसी पहुंचे चिराग पासवान से घाट पर मीडिया ने बातचीत का प्रयास किया, इस दौरान वह बातचीत से बचते भी नजर आए.