एक्सप्लोरर
Chhath 2025: वाराणसी में छठ महापर्व की धूम, काशी गंगा घाट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2025: वाराणसी में महापर्व छठ पर काशी के गंगा घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया है. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम नजर आए.
वाराणसी के गंगा घाट पर धूमधाम से छठ पर्व का आयोजन किया गया. लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पर्व के दौरान गंगा नदी और वरुणा नदी के तट पर पूरे विधि विधान-परंपरा के तहत इस पर्व को मनाते नजर आए.
1/6

इस पर्व के दौरान लोगों में भारी उत्साह भी देखा गया है. बच्चों से लेकर महिलाओं में भी छठ पूजा को लेकर खुशी देखी गई है. पूरे उल्लास के साथ काशी के गंगा घाट पर इस पर्व को मनाया गया है.
2/6

वाराणसी के सामने घाट, अस्सी घाट, दशास्वमेध घाट के अलावा वरुणा नदी तट के शास्त्री घाट पर भी शाम होते ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
3/6

सोमवार (27 अक्टूबर) की शाम अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ देने की तिथि निर्धारित रही. इस दौरान श्रद्धालुओं और छठ व्रति महिलाएं भारी संख्या घाट पर पहुंची है.
4/6

इस पर्व के दौरान लोग अपने परिवार के साथ गंगा घाट पर नजर आए. वहीं वाराणसी के शास्त्री घाट पर आकर्षक लाइट के साथ सजावट की गई थी.
5/6

इसके अलावा गंगा नदी के तट पर बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा चाक-चौबंद रखी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात और निगरानी की जा रही है.
6/6

महापर्व छठ के दौरान वाराणसी में आस्था परंपरा की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली.
Published at : 27 Oct 2025 09:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























