✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह, अब तक करीब 25 लाख भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दानिश खान   |  12 May 2024 11:07 AM (IST)
1

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 25 लाख के आस पास रजिस्ट्रेशन हो चुके है. चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण पर्यटन विभाग कर रहा है.

2

ऑनलाइन पंजीकरण में शनिवार को आंकड़ा 24 लाख 42 हजार 276 पर पहुंच गया. जबकि रविवार का आंकड़ा आना बाकी है जिसके बाद ये संख्या 25 लाख के पार हो सकता है.

3

इतनी बड़ी संख्या में लोगो का रजिस्ट्रेशन अपने आप में हैरानी वाली बात है इस हिसाब से इस बार यात्रा के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट सकते है.

4

चार धाम के लिए यात्रा 10 मई से शुरू हुई है लेकिन प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काफी पहले से शुरू हो चुके है. इस बार चारधाम यात्रा का उत्साह लगातार बना हुआ है.

5

केदारनाथ धाम के लिए आठ लाख 32 हजार 681, बदरीनाथ धाम के लिए सात लाख 37 हजार 885, गंगोत्री के लिए चार लाख 36 हजार 559 और यमुनोत्री के लिए तीन लाख 82 हजार 190 पंजीकरण शामिल हैं. इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 52 हजार 961 पंजीकरण हो चुके हैं.

6

वहीं चार धाम यात्रा के लिए लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी यात्रा से जुड़े सभी विभागो को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा है कि यात्रा में आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए.

7

वहीं यमुनोत्री का एक वीडियो सामने आने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस और नाराजगी जताते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा है.

8

सीएम धामी ने कहा कि किसी भी हाल में कोई हादसा न हो इसका ध्यान रखा जाए. उत्तराखंड पुलिस ने आज यमुनोत्री की यात्रा ना करने का अनुरोध यात्रियों से किया है.

9

आपको बता दें चारधाम यात्रा इस बार 10 मई से शुरू हुई है. तीर्थ यात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह, अब तक करीब 25 लाख भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.