दुबई में जैकलिन फर्नांडीस के साथ ठहाके लगाते दिखे BJP सांसद निरहुआ, आम्रपाली दूबे के साथ दिया पोज
दुबई में बीते दिनों छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें भोजपुर फिल्म जगह के कई दिग्गज कलाकार दिखाई दिए.
उन्होंने आगे लिखा, सहयोगी कलाकार आम्रपाली दूबे जी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस शानदार फिल्म “गबरू” के निर्माता-निर्देशक-लेखक महेश पांडेय जी सहित समस्त स्टार कास्ट एवं क्रू के सदस्यों को आभार और बहुत बहुत बधाई. जय भोजपुरी.
पहली तस्वीर में निरहुआ और आम्रपाली दूबे अवॉर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में निरहुआ एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के साथ ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, दुबई में आयोजित छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (IBFA) में गबरू के लिए प्राप्त बेस्ट एक्टर का यह अवार्ड समस्त भोजपुरिया जहान को समर्पित करता हूं. इस बेहतरीन आयोजन के लिए #IBFA के आयोजक अभय सिन्हा जी को समस्त भोजपुरी दर्शकों की ओर से हृदय की गहराइयों से धन्यवाद.