Best Hill Station: भीषण गर्मी से पीछा छुड़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं हिल स्टेशन? ये हैं बेहतरीन ऑप्शन
Hill Stations Near Noida: भीषण गर्मियों का मौसम है और छुट्टियों का भी सीजन चल रहा है. लोग ना सिर्फ गर्मी से राहत चाहते हैं बल्कि भीड़भाड़ की जगहों के बजाय शांत माहौल और मनोरम दृश्यों वाले टूरिस्ट स्पॉट्स पर वक्त बिताने को वरीयता दे रहे हैं. अगर आप दिल्ली (Delhi) NCR या फिर नोएडा (Noida) के आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आज आपको हम सबसे पास मौजूद ऐसे ही कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां जाकर आप अपनों के संग क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
रिवालसर - हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मौजूद ये जगह कई धर्मों के लोगों की आस्था का केंद्र भी है. यहां हिंदू, सिख और बौद्ध धर्मों से जुड़े कई प्रमुख स्थल हैं. इस हिल स्टेशन की नोएडा से दूरी करीब 450 किलोमीटर है.
परवाणु - हिमाचल प्रदेश का ये हिल स्टेशन ना सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है बल्कि यहां आप परिवार के साथ एक अच्छा वीकेंड बिता सकते हैं. नोएडा से करीब 350 किलोमीटर दूर ये जगह बेहद खूबसूरत है.
नौकुचियाताल - हिमालय की तलहटी में बसा ये खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट अपने मनोरम दृश्यों और प्रकृति की खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां आप परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. दिल्ली NCR से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस जगह पर आप सड़क मार्ग से करीब सात घंटों में पहुंच सकते हैं.
कौसानी - खूबसूरत वादियों का जिक्र हो तो उत्तराखंड के कौसानी की बात करना जरूरी है. कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा से करीब 60 किलोमीटर दूर ये इलाका नेचरलवर्स के लिए खास है. यहां ना सिर्फ कई धार्मिक स्थल बल्कि कई बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स भी मौजूद हैं.
रामगढ़ - नौकुचियाताल से कुछ ही दूरी पर मौजूद रामगढ़ भी ऐसी ही खूबसूरत जगह है. जहां सिर्फ घूमने का नहीं बल्कि बस जाने का मन करेगा. यहां भी आप परिवार के साथ अच्छी यादों को संजो सकते हैं और वेकेशन्स के लिए एकदम मुफीद जगह है.