Deepotsav 2022: पीएम मोदी के आने से पहले अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, देखिए भव्य तस्वीरें
अयोध्या में दीपावली से पहले भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा. जिस दौरान कुल करीब 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे.
इस समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो तथा रामलीला का मंचन भी किया जायेगा.
अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने को बताया कि राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे.
अधिकारी ने कहा कि बाकी दीयों को महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाया जायेगा.
अयोध्या के छठवें दीपोत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.
राम की पैड़ी पर 22,000 वालंटियर 37 घाटों पर 17 लाख दीपक जला कर के एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
वहीं अयोध्या में इस बार दीपोत्सव से पहले 10 देशों के कलाकार रामलीला कर रहे हैं.
इस बार अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 16 झांकियां निकलेंगी, जबकि पिछली बार 11 झांकियां निकली थी.