Ayodhya News सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, अयोध्या में इन पांच प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा है काम, बदल जाएगी शहर की सूरत
जिस तरह से मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है उसी प्रकार अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य चल रहा है अभी हाल ही में सीएम योगी ने भी इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था.
अयोध्या भारत की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने जा रही हैं भगवान रामलला के मंदिर के अलावा 5 ऐसे प्रोजेक्ट जोड़े जा रहे हैं जो अयोध्या शहर को विदेश जैसा बना देंगे.
अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाने का काम प्रथम फेस का कार्य पूरा कर लिया गया है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन का कार्य जो है वह राम मंदिर में भगवान राम लल्ला के विराजमान होने के पहले ही पूरा कर लिया जाएगा.
इसकी अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ से 126 करोड़ तक हो सकती है.
अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी तेजी के साथ कार्य चल रहा है यह प्रोजेक्ट मंदिर निर्माण के पहले ही पूरा कर लिया जाएगा
अयोध्या के बाईपास का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है यह 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर आसपास के धार्मिक स्थलों को भी शहर से जोड़ा जाएगा. इस मार्ग से 51 धार्मिक स्थलों को जोड़ने की प्लानिंग तैयार की जा रही है.
अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसके लिए अयोध्या के सभी मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. रामपथ का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और जन्मभूमि पथ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और भक्ति पथ का निर्माण कर अभी चल रहा है
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अब तमाम प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं अब ऐसे में एक सुविधा यह भी होगी कि आने वाले श्रद्धालु भगवान रामलला के मंदिर के साथ-साथ जितने भी प्राचीन मठ मंदिर सरयू के किनारे बसे हैं उन सभी मंदिरों को क्रुच के माध्यम से देख सकेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार क्रूज़ चलाने की तैयारी शुरू कर चुका है और कुछ बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है आने वाले दिनों में क्रूज अयोध्या के सरयू घाट से लेकर के भगवान राम के गुप्त स्थली यानी कि गुप्तार घाट तक की क्रुच को चलाया जाएगा