Atiq Ahmed News: अतीक अहमद की रास्ते में खौफ के कारण ऐसी गुजरी रात, इन जगहों पर रोकी गई गाड़ी तो...
उमेश पाल अपहरण केस में सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल वापस भेज दिया गया. इस दौरान पूरी रात माफिया की खौफ में गुजरी.
कई जगहों पर अतीक अहमद को लेकर जा रहा काफिला रोका भी गया. इस दौरान अतीक अहमद वॉशरुम गया और एक जगह पर गाड़ियों में तेल लेने के लिए रोका गया.
इससे पहले पूर्व सांसद अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उसे साबरमती सेंट्रल जेल के लिए शाम को रवाना कर दिया गया.
रास्ते में जब अतीक अहमद गाड़ी से नीचे उतरा तो सवाल का जवाब देते हुए कहा, हम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि अतीक अहमद को लेकर तीन वाहनों का काफिला गुजरात के साबरमती जेल के लिए रवाना हो गया.
जबकि इसी मामले में दोषमुक्त उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया गया. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अहमद को सांसद-विधायक अदालत में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से सड़क मार्ग से लाया गया था. सुनवाई से पहले उसको प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार में रखा गया था.
नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत ने कहा, 'माननीय अदालत के आदेश के अनुसार अतीक अहमद साबरमती सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिये गए हैं.'
अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी.