तस्वीरों में देखिए प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या का कैसे रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन, SIT टीम रही मौजूद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी और फारेंसिक टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल काल्विन हास्पिटल पहुंचीं.
जहां पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान, एडीजी भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि घटना के क्राइम सीन को गुरुवार को फिर से रीक्रिएट किया गया. सीन रीक्रिएट के दौरान अतीक और अशरफ के जीप से शुरुआत की गई.
अतीक और अशरफ के उतरने से लेकर अस्पताल के भीतर दाखिल होने और मीडियाकर्मियों द्वारा बाइट लेने के दौरान तीन युवकों द्वारा फायरिंग करने का दृश्य दोहराया गया.
सूत्रों ने बताया कि इस क्राइम सीन के दौरान उन सभी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर रखा गया जो अतीक और अशरफ की हत्या के समय मौजूद थे.
इस क्राइम सीन से इस घटना की जांच में कई सुराग मिलने की संभावना है और उनके आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
जब पुलिस उन्हें चिकित्सा परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल में लेकर दाखिल हुई उसी दौरान गोली मारी गई. हमलावरों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था.
बुधवार को सीजेएम डीके गौतम की अदालत ने इन आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड में सौंप दिया.
अब इसी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी और फारेंसिक टीम गुरुवार को प्रयागराज स्थित घटना स्थल पर पहुंची थी.