In Pics: शादी से पहले आगरा के इस 850 साल पुराने मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे Sangram Singh और Payal Rohatgi, देखिए ये तस्वीरें
Sangram Singh Payal Rohatgi Marriage: हरियाणा के रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) और फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) लंबी रिलेशनशिप के बाद फाइनली अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें कि आज यानि 9 जुलाई को होटल जेपी पैलेस में होनी है. वहीं शादी से पहले ये लव कपल आगरा (Agra) के 850 साल पुराने राजेश्वरी महादेव मंदिर में पहुंचा. देखिए उनकी खास तस्वीरें.....
शादी से पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के लिए आगरा के राजेश्वरी महादेव मंदिर पहुंचे.
मंदिर में पहुंचकर दोनों ने यहां पूजा-अर्चना की. इसकी कई तस्वीरें संग्राम और पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा कि, हमारे जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत!! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है.
वहीं तस्वीरों में जहां पायल मरून लहंगे में नजर आ रही है, वहीं संग्राम क्रीम कुर्ता पहने हुए है.
दोनों की पोस्ट पर फैन्स के अलावा कई सितारे भी कमेंट कर उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं.
बता दें कि संग्राम सिंह हरियाणा के रहने वाले है और फेमस रेसलर भी हैं. जिन्होंने देश को कई मेडल दिलवाए है.
मंदिर में पहुंचे संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.