✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट से फैसले के आहट के बीच किया बड़ा फैसला! इस बेटी को सौंप सकते हैं सियासी विरासत

एबीपी स्टेट डेस्क   |  02 May 2024 11:22 AM (IST)
1

अफजाल अंसारी ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के साथ सपा कार्यालय पर एक बड़ी बैठक की और इस बैठक के दौरान अपनी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी का सभी से परिचय कराया.

2

चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत एक शिव मंदिर में भी गयीं थीं और पूजा अर्चना की थी.नुसरत पवहारी बाबा आश्रम भी गयीं थीं और वहां भी पूजा अर्चना की थी.

3

नुसरत अंसारी पिछले तीन दिनों से अपने पिता अफजाल अंसारी के लिये चुनाव प्रचार कर रही हैं.

4

तभी से इस बात के कयास लगाया जा रहा था कि नुसरत अफजाल अंसारी की राजनीतिक विरासत को सम्हाल सकती हैऔर चुनाव लड़ सकतीं है.

5

अफजाल अंसारी ने भी इसके संकेत दिए. कहा कि मेरे वकील मेरे केस को स्ट्रांग बता रहे हैं पर यदि जरा भी ऐसी स्थिति बनती है तो मेरी तीन बेटियां हैं और एक बेटी यहीं है जो उच्च शिक्षित है.

6

नुसरत अंसारी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कालेज से स्नातक किया है और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज सुल्जापुर से पीजी किया है. रूरल डेवलपमेन्ट इसका विषय रहा है. नुसरत गोल्ड मेडलिस्ट रही है और यूपी सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.

7

गाजीपुर में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद अफजाल अंसारी द्वारा दिये गये बयान से इतना स्पष्ट जरूर हो गया है कि नुसरत अंसारी अफजाल की राजनीतिक उत्तराधिकारी हो सकती हैं और यदि अखिलेश यादव की सहमति बनी तो गाजीपुर से 2024 में सपा प्रत्याशी हो सकती हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट से फैसले के आहट के बीच किया बड़ा फैसला! इस बेटी को सौंप सकते हैं सियासी विरासत
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.