✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

छठ पूजा 2021 की खरीददारी करते दिखे Ravi Kishan, सूप से लेकर डलिया तक बहुत कुछ खरीदा, देखें तस्वीरें

ABP Ganga   |  10 Nov 2021 12:29 PM (IST)
1

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने छठ पूजा के लिए लगी विशेष बाजार से पूजा का सामान खरीदा और छठ घाटों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उनके साथ बहुत से लोग मौजूद थे. महापर्व छठ बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है. नहाय-खाए और खरना के बाद आज सूर्य को अर्घ्य देने की बारी है. इस मौके पर घाटों की व्यवस्था देखने रवि किशन खुद पहुंचे.

2

रवि किशन ने खास छठ पूजा के लिए लगी बाजार से खरीदारी की. इस मौके पर खास पूजा में लगने वाले सामान जैसे सूप और गन्ना उन्होंने लिया. वहां मौजूद लोग रवि किशन के आगमन से खासे उत्साहित थे.

3

खरीदारी के साथ ही रवि किशन ने छठ पूजा पर घाटों की व्यवस्था भी देखी. सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए घाटों का निरीक्षण किया.

4

घाटों की व्यवस्था देखने के बाद रवि किशन को जहां जो समस्या लगी उन्होंने उसे दूर करने के निर्देश भी संबंधित लोगों को दिए.

5

इस मौके पर वहां मौजूद जनता में खासा उत्साह देखा गया. जहां कुछ लोग उनकी एक झलक देखने को बेताब थे वहीं बाकी लोग इस मौके को कैमरे में कैद करने के लिए उत्सुक दिखे.

6

इस मौके पर मीडिया भी मौजूद थी और हर कोई रवि किशन को कैमरे में कैद कर लेना चाहता था. रवि किशन हर साल छठ के मौके पर घाटों का निरीक्षण करने खुद जाते हैं.

7

रवि किशन ने जिससे खरीदारी की उस दुकानदार का उत्साह चरम पर था. एक्टर को अपनी आंखों के सामने देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे. सभी के अंदर अपने फेवरेट नेता को देखने की होड़ थी.

8

इस मौके पर उनके साथ उनके सहयोगी और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी थे. रवि किशन के साथ बहुत से लोग चल रहे थे और उनके द्वारा दिए गए निर्देश संबंधित अधिकारी ध्यान से सुन रहे थे.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • छठ पूजा 2021 की खरीददारी करते दिखे Ravi Kishan, सूप से लेकर डलिया तक बहुत कुछ खरीदा, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.