एक्सप्लोरर
तपा रहा अप्रैल का महीना, झुलसा देने वाली गर्मी से इंसान ही नहीं जानवरों का हाल भी हुआ बेहाल
गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल
1/7

देश के तमाम राज्यों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. आलम ये है कि इस साल अप्रैल के महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी के साथ ही हीट वेव ने भी लोगों का जुना मुहाल किया हुआ है. इंसान तो क्या जानवर भी गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं.
2/7

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश सब जगह गर्मी से लोग झुलस रहे हैं. दोपहर के समय तो धूप इतनी तेज होती है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन वो भी बेअसर साबित हो रहा है.
3/7

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली का पारा अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही 25 अप्रैल हीट वेव भी चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के समय बाहर ना निकलें. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि दिल्ली की गर्मी ऊफान मार रही है
4/7

वहीं भीषण गर्मी से बचने के लिए बच्चे नदियों-तालाबों में डुबकी लगा रहे हैं.
5/7

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से अभी निजात नहीं मिलने वाली है, आने वाले दिनों में गर्मी के साथ ही हीट वेव भी लोगों को सताएगी.
6/7

झुलसा देने वाली धूप में काम कर रहे मजदूरों की हालत भी काफी बुरी है. कितना भी पानी पी लो प्यास बुझती ही नहीं है.
7/7

गर्मी ने जानवरों, पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल कर दिया है. खुद को गर्मी से बचाने के लिए बेजुबान जानवर पानी की तलाश करते नजर आते हैं.
Published at : 27 Apr 2022 03:51 PM (IST)
और देखें























