Sawan Somvar 2022: सावन पहले सोमवार पर UP से बिहार तक भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, गंगा में किया स्नान, देखें तस्वीरें
आज सावन के पावन महीने का पहला सोमवार है. देश भर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए मंदिर जा रहे हैं.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई.
सावन माह के पहले सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त डमरू बजाते हैं और बाबा विश्वनाथ की प्रसन्न करते हैं.
आज दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन किया.
सावन महीने के के पहले सोमवार को पटना के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भिड़ देखने को मिली. पटना के महादेव मंदिर में भारी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
आज सावन महीने के पहले सोमवार को प्रयागराज के एक मंदिर में भक्त अधिक संख्या में पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की
सावन माह के पहले सोमवार को दिल्ली के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा. दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
सावन महीने के पहले सोमवार को वाराणसी में गंगा तट पर श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिली. गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भिड़ देखने को मिली है.