Photos: उदयपुर में स्टूडेंट्स और टीचर्स ने दी जोरदार प्रस्तुति, 3 दिवसीय बसंत ऋतु के कार्यक्रम में गूंजें 6 राज्यों के लोकगीत
ABP Live | 23 Mar 2023 02:36 PM (IST)
1
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रम
2
फाल्गुनी रंगों के मनोहारी उत्सव तीन दिवसीय ऋतु बसंत के तहत हुआ.
3
के डॉ. राजेश केलकर के निर्देशन में 46 विद्यार्थियों ने कलर ऑफ फोक में 6 राज्यों के लोकगीत प्रस्तुत किये
4
एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा के फैकल्टी ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने किया कार्यक्रम.
5
भरतनाट्यम, कत्थक, शास्त्रीय संगीत, श्लोका द रैप की प्रस्तुति दी.
6
तराना के साथ कत्थक नृत्य क प्रस्तुति दी गई
7
कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई.
8
भगवान शिव के नटराज रूप पर आधारित नटेश नृत्य का भक्ति भाव के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया.
9
अंत में 6 राज्यों के लोकगीतों को कलर ऑफ फोक के साथ दर्शाया गया.