Badi Lake Udaipur: शांति और सुकून के लिए उदयपुर की 'बड़ी झील' है बेस्ट ऑप्शन, इस वीकेंड जरूर करें सैर
Udaipur Tourist Place: देश के राजस्थान (Rajasthan) की रंगीली संस्कृति और ऐतिहासिक किले और स्मारक हर किसी के मन को भा जाते हैं. वहीं किलों और महलों के अलावा राजस्थान में कई झीले भी हैं जिनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. आज हम आपको यहां की बड़ी झील से रूबरू करवाने जा रहे हैं. ये झील राजस्थान के झीलों के शहर यानि उदयपुर (Udaipur) में स्थित है....
बड़ी झील उदयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है. जो शहर से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित है.
बड़ी झील उदयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है. जो शहर से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित है.
इस बड़ी झील का निर्माण 1600 ईसवी में महाराजा राज सिंह ने करवाया था. जोकि मीठे पानी की है और 155 वर्ग किमी के एरिया में फैली हुई है.
बताया जाता है कि झील का नाम पहले महाराजा राज सिंह की मां जन देवी के नाम पर रखा गया था. लेकिन बाद में इसे बारी का तालाब कहा जाने लगा. फिर बड़ी गांव के नाम पर इसे बड़ी झील कहा जाने लगा.
इस झील के पास आप शांति और सुकून के साथ ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.बता दें कि साल 1973 में आई बाढ़ के दौरान इस झील के कारण लोगों को काफी मदद मिली थी.