Arya 2 को लेकर चर्चा में हैं Sushmita Sen, जानिए राजस्थान में किस जगह पर हुई है वेब सीरीज की शूटिंग
Aarya 2: अपनी खूबसूरत अदाओं और एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज आर्या 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पहले सीजन की सफलता के बाद, आर्या ने एक और जबरदस्त और दिलचस्प सीजन के साथ वापसी की है और रिलीज होते ही इस सीरीज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि इस वेब सीरीज में आर्या यानि सुष्मिता सेन ने एक राजस्थान की लड़की का किरदार निभाया है और सीरीज की सारी शूटिंग भी जयपुर और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में की गई है.
सुष्मिता सेन ने इस सीरीज की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान जयपुर में की थी. सीरीज में कई जगहों पर जयपुर के फोर्ट के सीन भी दिखाए गए हैं.
फिल्म में राजस्थानी लड़की रोल निभानी वाली सुष्मिता वहां की ट्रेडिशनल बोली बोलते हुए नजर आ रही हैं. कई सीन में वो खंभा घणी भी बोलती नज़र आती है.
बता दें कि आर्या 2 का दूसरा सीजन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है. जिसकी फैन्स से लेकर फिल्मी सितारे भी तारीफ कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी सीरीज की काफी तारीफ की है.
वहीं दूसरे सीजन के बारे में सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी ने कहा बताया था कि पहले सीजन के लिए हमें बहुत प्यार मिला था. इसलिए हमने पूरे स्नेह और श्रम के साथ दूसरा सीज़न बनाने का फैसला लिया है. मैं शो के फैंस को आर्या के सफर का अगला कदम दिखाने के लिए उत्साहित हूं.