सांवलिया सेठ मंदिर में धन की वर्षा, अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा, गिनती जारी
मनीष शर्मा, एबीपी न्यूज़ | 06 Dec 2024 06:14 PM (IST)
1
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठजी मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी रही और उसके बीच मंदिर कर्मचारी भंडार की गणना करते रहे.
2
शुक्रवार को छठे चरण की गणना पूरी की गई है. अगले दो दिन और गणना होगी.
3
इस बार दो माह का भंडार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर खोला गया था. जिसमें चढ़ावा राशि की गणना हो रही है.
4
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में एक सप्ताह पूर्व खोले गए भंडार और भेंट कक्ष में प्राप्त सोने और चांदी का वजन भी होगा.
5
दीपावली पर अमावस्या होने कारण भंडार नहीं खुलता है. इसलिए भंडार दो महीने के लिए खोला गया है.
6
गणना के वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें मंदि परिसर में गणना स्थल पर हर तरफ कैश ही कैश नजर आ रहे हैं.
7
गणना करने के लिए मंदिर प्रशासन की ओऱ से बड़ी संख्या में लोगों को लगाया गया है. वो नोट गिनकर उनके बंडल बना रहे हैं.