Photos: उदयपुर में गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह, आकर्षक झांकियों ने लोगों का मोहा मन, देखें तस्वीरें
राजस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने ध्वजारोहण कर खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया. राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न जिलों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.
झांकियां प्रदेश की लोक कलाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं विकास गाथाओं को प्रदर्शित कर रही थीं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत की.
राज्यपाल ने हरिभाऊ बागड़े ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनकर उभरा है.
उन्होंने कहा कि आज का दिन महान संविधान निर्माताओं को याद करने का अवसर है. राजस्थान सरकार पिछले एक वर्ष में आमजन की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है.
राज्यपाल ने भारत के विकास गाथा की तारीफ करते हुए कहा कि संविधान ने हमेशा सच्चे मार्गदर्शक की तरह सही रास्ता दिखाया है.
लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. बड़ी संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने.
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस में ध्वजारोहण कर भारत की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे का अभिवादन किया.
कार्यक्रम के बाद उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. बता दें कि उदयपुर में 10 साल बाद राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हुआ.
प्रदेश भर में राष्ट्रीय पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही.