In Pics: भरतपुर में घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, कड़ाके की ठंड ने लोगों को किया घरों में कैद
Rajasthan Weather News: राजस्थान के भरतपुर जिले में घने कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है. इसके अलावा कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाओं ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है.
वहीं घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को अपने कामों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हाइवे पर गुजरने वाले लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है.
सुबह के समय कोहरे का आलम यह था कि महज बीस मीटर की दूरी पर कुछ भी देख पाना मुश्किल है. इससे सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ़्तार थम गई, जिससे लोगों का आवागमन काफी देर तक अवरुद्ध रहा.
भरतपुर में छोटे-बड़े वाहनों को घने कोहरे से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इस सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाकर आग का सहारा लेते देखा गया है.
सर्दी इतनी ज्यादा है कि लोग जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं अस्पताल में इस समय खांसी, जुकाम, वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस समय ज्यादातर बच्चों को सर्दी, खांसी हो रही है.
इसके चलते दिन और रात दोनों के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भूमध्यसागर से उठा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के क्षेत्रों में सक्रिय होगा. इसके कारण 29 दिसंबर के बाद पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी. कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं.
इसके चलते दिन और रात दोनों के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भूमध्यसागर से उठा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के क्षेत्रों में सक्रिय होगा. इसके कारण 29 दिसंबर के बाद पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी. कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं.