Jodhpur Rain: कई इलाकों में अब भी जलभराव, रेल की पटरियों के खस्ता हाल, डीएम-कमिश्नर ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
जोधपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति है. कहीं-कहीं घरों में पानी जमा हो गया.
जोधपुर के डीएम हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर रवि दत्त ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
डीएम ने हिमांशु गुप्ता ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह समीक्षा की गई है. अब तक 6 लोगों के हताहत होने की खबर है. हमें बस के बह जाने की सूचना मिली है.
जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रवि दत्त ने कहा है जब तक जरूरी न हो, लोगों को किसी भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को पार करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. हमने पुलिस, गोताखोरों समेत जलाशयों के पास सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. खासतौर पर बच्चों को घर के किसी बड़े के साथ ही घर से बाहर निकलना चाहिए.
भारी बारिश से रेल की पटरियों के भी खस्ता हाल हैं. जलभराव और पटरियों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
जोधपुर में भारी बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं.