In Pics: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में दिखे गजब के नजारे, वोट पाने के लिए हाथ पैर जोड़ रहे प्रत्याशी
राजस्थान के भरतपुर में छात्रसंघ के चुनाव का अजब नजारा देखने को मिल रहा है. प्रत्याशी मतदाताओं के पैरों में दंडवत कर मनुहार करते नजर आए. छात्रसंघ के प्रत्याशी सभी छात्र-छात्राओं के पैर पकड़ के दंडवत कर अपने पक्ष में वोट देने की मनुहार की और लड़कियों के पैर पकड़कर वोट देने का वादा करने पर ही उनको छोड़ा.
भरतपुर जिले में छात्रसंघ चुनावों के लिए 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिले में कुल 12 कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे है. चुनावों को देखते हुए कॉलेजों पर भारी पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. भरतपुर में छात्रसंघ के चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. प्रत्याशियों के समर्थक उनके जीतने की नारेबाजी कर उत्साह बढ़ा रहे है. वहीं आरडी गर्ल्स कॉलेज में भी प्रत्याशी छात्राओं को हाथ जोड़ कर मनुहार करते नजर आ रहे है.
प्रशासन द्वारा छात्रसंघ के चुनाव को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी मतदाता को अन्दर कोई सामग्री लेकर नहीं जाने दिया जा रहा है. मोबाइल बाहर ही रखवाये जा रहे हैं. पूरी तरह जांच करने के बाद ही मतदाता को मतदान करने के लिये मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है.
भरतपुर के उच्चैन कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रत्याशी सन्दीप गुर्जर ने कांग्रेस के विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना पर आरोप लगाया है की पहले तो विधायक ने संदीप गुर्जर को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा लेकिन जब सन्दीप गुर्जर विधायक की बात नहीं मानी तो पुलिस के जरिए भरी दबाब बनाया जा रहा है और विधायक पर पद का दुरपयोग किया जा रहा है .
भरतपुर के एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया है कि छात्र संघ के चुनावों को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया है मोबाइल पार्टी बनाई है. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. भरतपुर के महारानी जया कॉलेज और रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्रों की संख्या ज्यादा है. वहां पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. लगभग 900 पुलिस के जवान तीन ASP और सात डिप्टी एसपी, एसएचओ और सब इंस्पेक्टर दो आरएसी की कंपनी और एक SDRF की कम्पनी को तैनात किया गया है.